Amit Shah Congratulated India and thanked Indian People
यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है।
आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है।
भारत को नमन।
— Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2019
यह जीत पूरे भारत की जीत है।
देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।
यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।
मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री @narendramodi जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/nAO3kBEqZU
— Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2019
भारत माँ की सेवा में बना वो चौकीदार,
भारत की शान बढ़ाने हम ले आए,
फिर एक बार मोदी सरकार। #VijayiBharat pic.twitter.com/YOKqaXVs7P
— BJP (@BJP4India) May 23, 2019
";