आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है , लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं । मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता। मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूँगा।
हे प्रभु, मध्यप्रदेश पर अपनी अनंत कृपा बरसाओ, जगत का कल्याण करो। मध्यप्रदेश बढ़े, जनता का कल्याण हो, यही कामना! pic.twitter.com/CKEgiWmvOp
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 20, 2020
मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते।